Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 10:06 AM

अगर आप भी BPL राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दिशा में कई बड़े और अहम कदम उठाए गए हैं।
डेस्कः अगर आप भी BPL राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दिशा में कई बड़े और अहम कदम उठाए गए हैं।
इन लोगों का कटेगा BPL राशन कार्ड
सरकार की तरफ से कुछ लोगों के राशन कार्ड काटने भी शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जल्द ही लोगों को BPL राशन कार्ड काटने की तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से यह काम उन उपभोक्ताओं के खिलाफ उठाए जा रहे हैं जिनका बिजली बिल 20 हजार रुपये या इससे ज्यादा आता है। अब इसमें चार पहिया वाहनों के पंजीकृत बीपीएल परिवारों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
मैसेज आने हुए शुरू
राशन कार्ड को राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से काटा जा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं को मैसेज आने शुरू हो गए हैं। परंतु अभी तक आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि सरकार की तरफ से केवल इन्हीं लोगों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं या फिर इसमें कुछ और मापदंडों को भी शामिल किया गया है।
बता दें सरकार की ओर से BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है। इसके जरिए गरीब लोगों को कम कीमत पर सुविधाएं मिलती है। ऐसे में जो लोग गलत तरीके से इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं वह इस योजना के लिए अपात्र है अब सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
सीएससी में पैसे लेकर आमदनी कम कराने का चल रहा खेल
कॉमन सर्विस केंद्रों से सरल केंद्र की सेवाएं ऑनलाइन जुड़ी हैं। ऐसे में कॉमन सर्विस केंद्रों पर पैसे लेकर किसी भी परिवार की आमदनी कम दर्शाने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि प्रदेश में नई फैमिली आईडी बनाना और किसी भी सदस्य का नाम सूची से हटाकर उसके नाम से अलग से फैमिली आईडी बनाना बंद है, मगर चार से पांच हजार रुपये लेकर। इस तरह की आईडी भी बनाई जा रही है।
चार पहिया वाहन वालों को सूचि से हटाया जाएगाः जिला समन्वयक
मानव सूचना एवं संसाधन विभाग के जिला समन्वयक सुमित कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में सरल सेवाओं से जुड़ा पोर्टल अपडेट किए जाने और उसके अंदर कुछ संशोधन किए जाने का काम चल रहा है। जिन बीपीएल परिवार के सदस्यों के नाम से कोई भी चार पहिया वाहन पंजीकृत हैं, उनके सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। चार पहिया वाहन वाली शर्त अभी लागू की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)