Edited By Isha, Updated: 09 Jul, 2024 07:31 AM
जेएलएन नहर में डूबे एमबीबीएस के छात्र का तीसरे दिन शव झज्जर के गांव बाकरा के पास से जेएलएन नहर में मिला है। नहर में डूबने वाला छात्र विजय कुमार(23 वर्षीय) पीजीआइएमएस से एमबीबीएस के
रोहतकः जेएलएन नहर में डूबे एमबीबीएस के छात्र का तीसरे दिन शव झज्जर के गांव बाकरा के पास से जेएलएन नहर में मिला है। नहर में डूबने वाला छात्र विजय कुमार(23 वर्षीय) पीजीआइएमएस से एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह सोनीपत के गांव राठधना का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, विजय शनिवार शाम चार बजे अपने दोस्त मोहित दलाल के साथ जेएलएन नहर में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मोहित तेज पानी के बहाव से बचकर नहर किनारे आ गया, जबकि विजय कुमार डूब गया।
मोहित ने घटना की सूचना विजय के परिजन और पुलिस को दी। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। टीम को रविवार को सर्च अभियान चलाया था पर कोई सुराग नहीं मिला था। अब सोमवार को उसका शव झज्जर के गांव बाकरा के पास मिला है। शव को नहर से निकलवाकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया है l