Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Jan, 2023 11:19 PM

शहर के गांव में दो दर्जन लोगों ने टैक्ट्रकर सवार होकर आए।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर के गांव में दो दर्जन लोगों ने टैक्ट्रकर सवार होकर आए। इस दौरान सभी ने खेत में काम कर रहे विजय व उसके परिवार के लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही आरोपियों ने पांच एकड़ सरसों के खेत में ट्रैक्टर चला दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से बास गांव निवासी राकेश पुत्र उमराव से विवाद चल रहा है। जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। घायल विजय ने बताया कि आज सुबह जब वह खेतों में पानी देने जा रहा था तो पीछे से आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया हमला करने के बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)