Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 06:56 PM

ऑपरेशन सिंदूर के बीच हरियाणा में एक बार फिर से ब्लैकआउट होगा। ब्लैकआउट के साथ हरियाणा के कई जिलों की विभिन्न जगहों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी। यह सारी गतिविधि हरियाणा में 29 मई को होगी।
डेस्कः भारत की तरफ से चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच हरियाणा में एक बार फिर से ब्लैकआउट होगा। ब्लैकआउट के साथ हरियाणा के कई जिलों की विभिन्न जगहों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी। यह सारी गतिविधि हरियाणा में 29 मई को होगी।
ऑपरेशन शील्ड नाम से करेगी बड़ा सुरक्षा अभ्यास
जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार 29 मई को राज्य के सभी 22 जिलों में “ऑपरेशन शील्ड” नाम से एक बड़ा सुरक्षा अभ्यास करेगी। यह अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा। इस अभ्यास का मकसद राज्य की आपातकालीन तैयारियों और जवाब देने की ताकत बढ़ाना है। इसमें हवाई हमले, ड्रोन हमले और अन्य युद्ध के हालात को दिखाया जाएगा।
15 मिनट का होगा ब्लैकआउट
साथ में रात को शाम 8 बजे से 8.15 बजे तक ब्लैकआउट रखा जाएगा। इस दौरान अस्पताल, अग्निशमन केंद्र और पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक आपातकालीन सीमाएं शामिल नहीं होंगे। इसमें हवाई हमलों और ड्रोन हमलों का जवाब देने के लिए सायरन बजाए जाएंगे। साथ ही, भारतीय वायु सेना के साथ बनी नियंत्रण कक्ष की संचार हॉटलाइन का भी परीक्षण किया जाएगा। साथ में लोगों से अपील की गई है कि एयर रेड सायरन सुनाई देने पर वे निर्धारित आवश्यक प्रोटोकॉल को फॉलो करें। नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)