Edited By vinod kumar, Updated: 28 Jan, 2020 01:04 PM
थाना शहर सिरसा पुलिस ने ब्लैकमेङ्क्षलग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कर्मजीत उर्फ बबली, प्रदीप रानी उर्फ शोभा निवासीयान प्रीतनगर बेगु रोड व हरीश कुमार पुत्र मेघराज निवासी...
सिरसा(का.प्र.): थाना शहर सिरसा पुलिस ने ब्लैकमेङ्क्षलग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कर्मजीत उर्फ बबली, प्रदीप रानी उर्फ शोभा निवासीयान प्रीतनगर बेगु रोड व हरीश कुमार पुत्र मेघराज निवासी पनिहारी के रूप में हुई है। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि बीती 25 जनवरी, 2020 को नवदीप निवासी कल्याण नगर जो फ्रिज व आर.ओ. को ठीक करने का काम करता है आरोपी कर्मजीत ने 25 जनवरी को दिन के समय नवदीप को फ्रिज ठीक करने के बहाने घर पर बुलाया।
जैसे ही नवदीप फ्रिज ठीक करने के लिए कमरे में घुसा तो आरोपियों ने कमरा बंद करके उसकी अश्लील वीडियो बनाई व उसके साथ मारपीट की गई और उससे 50 हजार रुपए की मांग की और उसे बलात्कार के झूठे मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी। तत्पश्चात आरोपियों ने युवक नवदीप की जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए तथा उसकी स्कूटी व मोबाइल फोन भी ले लिए। उसके कुछ समय बाद आरोपियों ने नवदीप की मां से 10 हजार रुपए ले लिए और बाकी रुपयों की भी शीघ्र मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि अगले दिन 26 जनवरी को आरोपियों ने नवदीप से 8 हजार रुपए और ऐंठ लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि जब नवदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं व एक व्यक्ति सहित 3 लोगों को काबू कर लिया है तथा ऐंठी गई कुल 28 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा ।