कैथल में भाजपा को कल मिल जाएगा नया जिला अध्यक्ष: पद के लिए 41 दावेदार मैदान में

Edited By Isha, Updated: 16 Mar, 2025 04:55 PM

bjp will get a new district president in kaithal tomorrow

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें कुल 41 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। खास बात यह है कि मौजूदा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने भी इस पद के लिए

कैथल(जयपाल रसूलपुर): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें कुल 41 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। खास बात यह है कि मौजूदा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने भी इस पद के लिए आवेदन दाखिल किया है। इसके अलावा, इस बार 5 महिला नेत्रियां भी अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की नजरें अब इस फैसले पर टिकी हैं, क्योंकि नया जिला अध्यक्ष पार्टी के आगामी चुनावी अभियान और संगठन विस्तार की अहम जिम्मेदारी संभालेगा।


नामांकन प्रक्रिया और स्क्रूटनी
रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। जिला चुनाव अधिकारी रवि बतान और जिला प्रभारी अमरपाल राणा की निगरानी में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची भाजपा के मुख्यालय भेजी जाएगी। स्क्रूटनी के बाद दावेदारों को नाम वापस लेने का भी मौका दिया जाएगा।

35 से 60 साल की उम्र का क्राइटेरिया
भाजपा संगठन ने जिला अध्यक्ष पद के लिए 35 से 60 वर्ष की उम्र सीमा तय की है। यानी इस आयु वर्ग के बीच के ही उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा, पार्टी के सक्रिय सदस्य होने की अनिवार्यता भी रखी गई है।

महिलाओं की मजबूत भागीदारी
इस बार की नामांकन प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी भी देखने लायक रही। 5 महिला नेत्रियों ने इस पद के लिए आवेदन किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि भाजपा संगठन में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है।

प्रमुख दावेदारों पर नजर
भाजपा के मौजूदा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ का फिर से चुनाव लड़ना यह दर्शाता है कि वह अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। वहीं, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व पदाधिकारी भी इस दौड़ में शामिल हैं। स्क्रूटनी के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किसे अंतिम सूची में जगह मिलेगी।

घोषणा का इंतजार
स्क्रूटनी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय को सूची भेजी जाएगी, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व अंतिम फैसला लेगा। संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटों के भीतर भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!