Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Sep, 2023 06:25 PM

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने जनसंवाद कार्यक्रमों को लेकर विपक्ष के हमलों का सिलसिलेवार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली सरकारों में लगाए जाने वाले दरबारों की प्रथा खत्म की है, जो कि दासता का प्रतीक थी।
चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने जनसंवाद कार्यक्रमों को लेकर विपक्ष के हमलों का सिलसिलेवार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली सरकारों में लगाए जाने वाले दरबारों की प्रथा खत्म की है, जो कि दासता का प्रतीक थी।
अब जनसंवाद के दौरान सरकार लोगों से सीधे उनकी बात सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को समाधान का निर्देश देती है। लोगों का सरकार और व्यवस्था में विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जो कि विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। सुदेश कटारिया ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में आने वाली प्रत्येक समस्या, शिकायत, मांग और दस्तावेज का मुख्यमंत्री कार्यालय में पूरा रिकार्ड है। इन समस्याओं के समाधान के बाद लोगों को उसकी जानकारी दी जाती है। अब तक कई हजार समस्याओं का समाधान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता अपने कुछ समर्थकों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में बाधा डालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से भेजते हैं। इनका पता चलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। जनता के हित में चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रमों में विरोधी दलों के ऐसे किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)