बीजेपी के पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह का ऐलान, जींद में 2 अक्टूबर को करेंगे ‘मेरी आवाज सुनो’ रैली
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 17 Sep, 2023 10:08 PM

चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने बेबाक बयानों और जिस भी पार्टी में रहे उसके लिए हमेशा एक चुनौती रहते है पहले चाहे वे कांग्रेस में रहे हो या अब बीजेपी में है। चौधरी बीरेंद्र सिंह पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहते है।वहीं अब बीजेपी पार्टी से अलग हटकर एक जींद...
गोहाना(सुनील): चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने बेबाक बयानों और जिस भी पार्टी में रहे उसके लिए हमेशा एक चुनौती रहते है पहले चाहे वे कांग्रेस में रहे हो या अब बीजेपी में है। चौधरी बीरेंद्र सिंह पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहते है।वहीं अब बीजेपी पार्टी से अलग हटकर एक जींद में दो अक्टूबर को बड़ी रैली करने जा रहे है। दो अक्टूबर को होने वाली रैली का नाम मेरी आवाज सुनो नाम रखा है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी के बड़े किसी नेता को निमंत्रण नहीं दिया है, मगर उन्होंने कहा मेरी आवाज सुनो रैली राजनीति से ऊपर उठकर रैली करने का दावा किया है। आज गोहाना में जींद में होने वाली रैली को लेकर अपने समर्थकों की मीटिंग करने पहुंचे थे।इंडिया गठबंधन को लेकर भी कहा कि उनकी नीयत ठीक होगी तो बहुत अच्छा मुकाबला होगा। नीयत ठीक नहीं तो 1977 वाली बनेगी, इंडिया गठबंधन बनने के बाद बीजेपी को भी लगा की वे भी अपने पुराने एनडीए को पुन गठन कर रहे है। हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी भी कह रही है, दस की दस सीटें जीतेंगे।
वहीं अपनी ही बीजेपी सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया जिसमे उन्होंने कहा जिस प्रकार से बीजेपी सरकार देश की आर्थिक शक्ति होने का दावा करती है। दुनिया में पांचवीं आर्थिक शक्ति होने का दावा करती मगर हकीकत यह है कि इस आर्थिक विकास में किसान मजदूर का हक नहीं मिला जो किसान मजदूर को हक मिलना चाहिए, उससे वह वंचित रहा है।
क्या सिर्फ ट्रेडर्स या उद्योगपति ही करोड़पति बनेंगे क्या किसान या मजदूर भी करोड़पति नहीं बनेगा। इसी कारण से यह रैली बुलाने का उद्देश्य है। यह रैली गैर राजनीति नहीं यह राजनीति के ऊपर उठकर रैली बुलाई गई है। वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा किसान सामाजिक दलित अर्थशास्त्री जानकार लोग नेता आएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। किसान व मजदूर अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों पढ़ा नहीं सकते हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र का भी बुरा हाल है। इस व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

TRAI रिपोर्ट का दावा, जुलाई में जियो ने हरियाणा में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े

मेरी मेहनत हुई कामयाब, एशियन गेम्स में शूटर सरबजोत ने पदक जीत इसकी शुरुआत कर दी है: अनिल विज

एमएसपी की गारंटी नहीं तो वोट नहीं, गांव-गांव तक आंदोलन लेकर जाएंगे किसान

मोनू हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल में इलाज करा रहा था हत्यारा

SYL विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, CM मनोहर लाल ने सर्वोच्च न्यायालय का जताया...

नीरज के गोल्ड जीतने पर जश्न में डूबा पानीपत, दादा ने बताया कब होगी गोल्डन बॉय की शादी

मुख्यमंत्री के भागीरथी प्रयास से सरस्वती उतरी धरा पर, हरियाणा में सरस्वती नदी 400 किमी तक अस्तित्व...

ट्रांसपोर्ट ठेकेदार की लापरवाही पड़ रही किसान और आढ़तियों पर भारी, माल की लिफ्टिंग न होने से मंडी...

पहले खेत में लूटी महिला की आबरू, अब कार्रवाई के डर से दो ने निगला जहर, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

फ्लाईओवर पर अब सिक्स लेन होगी जीटी रोड