सरपंची का चुनाव लड़ने पर भाजपा मंडल सचिव को मिली जान से मारने की धमकी

Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2021 03:58 PM

bjp divisional secretary threatened to die after contesting sarpanchi election

महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा की महिला पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है। कोसली विधानसभा के गांव कन्हौरा निवासी रेनू ने बताया कि वह आगामी सरपंच चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन कुछ लोगों को उसके चुनाव लड़ने पर आपत्ति...

रेवाड़ी(मेहेन्द्र): महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा की महिला पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है। कोसली विधानसभा के गांव कन्हौरा निवासी रेनू ने बताया कि वह आगामी सरपंच चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन कुछ लोगों को उसके चुनाव लड़ने पर आपत्ति होने की वजह से अब वह उस पर जानलेवा हमला करवा रहे हैं। पीड़ित महिला रेनू ने बताया कि उसका देवर मुरारी एक मर्डर केस में  जमानत पर आया हुआ है। महिला ने बताया कि उसके देवर ने उसे जान से मारने का प्रयास किया और हथियार दिखाकर सरपंच का चुनाव ना लड़ने की बात कहते हुए कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

महिला ने बताया कि उसका देवमुरारी एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो गांव में सरेआम हथियार लेकर घूमता है लेकिन लोग उसके खिलाफ शिकायत नहीं करते। अब महिला ने पुलिस को फरियाद लगाई है कि वह और उसके परिवार को मुरारी से खतरा बना हुआ है वह उनसे कह कर भी गया है कि जैसे ही मौका लगेगा तो वह उन्हें जान से मार देगा। पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी मुरारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस आरोपी तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है इस को लेकर महिला बार-बार फरियाद लगाते हुए यही कह रही है कि उनपर आरोपी मौका पाकर कभी भी हमला कर सकता है। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!