Bhiwani: बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मवीर सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट, लक्की नंबर की गाड़ी लेकर पहुंचे मतदान केन्द्र

Edited By Isha, Updated: 25 May, 2024 08:28 AM

bjp candidate mp dharamveer singh cast his vote with his family

शहर आज सुबह 7 बजे मतदान होते ही शहर के लोगों व गाँवो के लोगों में वोट डालने के लिए काफ़ी उत्साह देखा गया। भिवानी महेन्द्र गढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मवीर सिंह ने सुबह अपने परिवार के साथ वोट डाला है। वह अपनी लक्की नंबर की गाड़ी में

भिवानी(अशोक) : शहर आज सुबह 7 बजे मतदान होते ही शहर के लोगों व गाँवो के लोगों में वोट डालने के लिए काफ़ी उत्साह देखा गया। भिवानी महेन्द्र गढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मवीर सिंह ने सुबह अपने परिवार के साथ वोट डाला है। वह अपनी लक्की नंबर की गाड़ी में बैठकर मतदान केन्द्र पहुंते। सांसद धर्मवीर ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों, बहन बेटियों, माताओं, युवाओं और बुजुर्गो से अपील है कि 100% मत दान करें।

गर्मी को देखते हुए घर नहीं रहना, आपका वोट आपकी ताकत और अधिकार है, इसलिए वोट डालने के लिए अपना कीमती समय जरूर दें  । सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफा लहर है, क्योंकि देश की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा बड़े मार्जन से जीत दर्ज करेगी।

धर्मबीर सिंह ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है तथा अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में करीब 20 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने  लोगों 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!