Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jan, 2023 03:09 PM

करनाल जिले के कुटेल के पास जीटी रोड पर बड़ा हादसा देखने को मिला जहां पिकअप व बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई...
करनाल : करनाल जिले के कुटेल के पास जीटी रोड पर बड़ा हादसा देखने को मिला जहां पिकअप व बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। मृतक के घर में कुछ दिन बाद शादी थी।
मृतक की पहचान गांव कुटेल निवासी जाकिर के रूप में हुई है। वह धागा फैक्ट्री में अकाउंटेंट था। आज सुबह जब वह बाइक पर ड्यूटी जाने के लिए निकला तो गांव की महिला ने उससे लिफ्ट ली। जैसे ही वह फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से आई पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सिर पर ज्यादा चोट होने के कारण जाकिर की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक जाकिर घर में अकेला कमाने वाला था। उसके दो बेटे व दो बेटियां है जिसमें से एक की शादी हो चुकी थी, अन्य बच्चें अभी छोटे ही है। भतीजे ने बताया कि घर में कुछ दिन बाद ही जाकिर के बड़े भाई के लड़के की शादी थी। एसएचओ तरसेम कंबोज ने बताया कि पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)