हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी: सोनीपत में सेरसा गैंग के 7 बदमाश काबू, व्यापारियों से मांगी करोड़ों की फिरौती

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2024 03:42 PM

big success of haryana police criminals sersa gang caught sonipat

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के 7 साथियों को गिरफ्तार किया है। इन पर सोनीपत के कई दुकानदारों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के 7 साथियों को गिरफ्तार किया है। इन पर सोनीपत के कई दुकानदारों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस आज इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। फिलहाल अंकित सेरसा पंजाब की जेल में बंद है। 

सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम ने इन बदमाशों के पास से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर निवासी सेरसा, सागर निवासी पानीपत, संदीप निवासी गांव राठधाना सोनीपत, मोहित निवासी रोहतक, अमित निवासी खेवड़ा और पंकज निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के रूप में हुई है।

PunjabKesari

व्यापारियों और दुकानदारों से मांगी रंगदारी

पुएंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 के इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी गांव सेरसा अपने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे थे। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुंडली में उनका बादशाह होटल है। वह और भी कई लोगों के होटल संभालते हैं। इस बीच 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा और उनके कुछ साथी आए और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

PunjabKesari

होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी। साथ ही कहा, पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, उसे देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी हथियार के दम पर कई लोगों से रुपये छीन चुके हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!