Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2025 01:20 PM

खुद के बेटे सहित 4 मासूम बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि पूनम ने राजनीति शास्त्र में एमए की है।
हरियाणा डेस्क : खुद के बेटे सहित 4 मासूम बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि पूनम ने राजनीति शास्त्र में एमए की है। पूनम की इस हरकत के पता लगने के बाद उसकी मां सुनीता सदमे में है। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी कभी ऐसा करेगी।

मां ने आगे कहा कि उन्होंने 2019 में बेटी की शादी भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ की थी। कुछ दिन तक ठीक रहा, लेकिन बाद में स्थिति बदलती चली गई। पूनम अजीब हरकत करने लगी और उसने कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। उनका कहना है कि ससुराल में पड़ोस में किसी युवक की मौत हुई थी। पूनम कहती थी कि उस युवक का साया उस पर आ गया। वह इसी वजह से हरकतें करती है।
अध्यापक बनना चाहती थी पूनम, लेकिन बन गई किलर
सुनीता ने बताया कि पूनम पढ़ाई में तेज थी। उसने गांव के देवीलाल कन्या कॉलेज से बीए किया था। इसके बाद करनाल के राजकीय कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया। वह अध्यापक बनना चाहती थी। इसके लिए उसने समालखा के मनाना गांव के देवीलाल कालेज से बीएड की पढ़ाई की।
पति ने की कड़ी सजा की मांग
तीन साल के मासूम बेटे शुभम सहित चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने वाली भावड़ गांव की पूनम के पति नवीन ने पत्नी के लिए कड़ी सजा की मांग की है। पत्नी के जुर्म के बाद वीरवार को नवीन का दर्द फूट पड़ा। कहा, पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़पा-तड़पा कर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)