Edited By Gourav Chouhan, Updated: 01 Aug, 2022 09:22 PM

भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि चुनाव को लेकर कमेटियों का गठन किया जा चुका है। कमेटियों द्वारा इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी सिंबल पर मैदान में उतर सकती है। पंचायत चुनावों पर रणनीति के लिए हरियाणा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आज एक बैठक कर मंथन किया। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविंद्र राजू मौजूद रहे। बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि चुनाव को लेकर कमेटियों का गठन किया जा चुका है। कमेटियों द्वारा इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में सितंबर माह के दौरान पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके चलते बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी नेताओं द्वारा पंचायत चुनाव को गंभीरता से लड़ा जाएगी। चुनाव को लेकर प्रचार कमेटियों तथा बहुत जल्द फैसला लेकर फील्ड में उतारा जाएगा। धनखड़ ने कहा कि कई राजनीतिक दलों के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाह रहे हैं। इसलिए इस बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई है। धनखड़ ने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले भाजपा में कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)