हरियाणा रोडवेज का बड़ा फैसला, सभी रोडवेज डिपो को  दी जाएगी 1-1 वॉल्वो बस

Edited By Isha, Updated: 24 Jul, 2021 10:26 AM

big decision of haryana roadways

अब हरियाणा के सभी जिलों में आपको रोडवेज की वॉल्वो बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी क्योंकि हरियाणा रोडवेज विभाग ने फैसला किया है कि सभी रोडवेज डिपो को 1-1 वॉल्वो बस दी जाएगी । हाल में ही रोडवेज हेड क्वार्टर द्वारा कमर्शियल ऑफिशियल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमे...

अंबाला(अमन):  अब हरियाणा के सभी जिलों में आपको रोडवेज की वॉल्वो बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी क्योंकि हरियाणा रोडवेज विभाग ने फैसला किया है कि सभी रोडवेज डिपो को 1-1 वॉल्वो बस दी जाएगी । हाल में ही रोडवेज हेड क्वार्टर द्वारा कमर्शियल ऑफिशियल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमे हरियाणा रोडवेज के सभी 24 डिपो के जीएम को वॉल्वो के रूट तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए। फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम व चंडीगढ़ में ही वॉल्वो बस सर्विस मौजूद है। ऐसे में अब हरियाणा से दिल्ली व अन्य राज्यों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलने जा रही है। अंबाला रोडवेज डिपो भी वॉल्वो बस सर्विस के रूट लेकर तैयारी कर रहा है । 

अंबाला के नजदीक कुछ राज्यो के बॉर्डर लगते है ऐसे में अंबाला में वॉल्वो बस सर्विस शुरू होने से आरामदायक यात्रा की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए अच्छा तोहफा साबित होगी । हालांकि वॉल्वो बस का किराया आम बसों से ज्यादा होता है इस बारे में जब हमने अंबाला रोडवेज डिपो के जीएम मुनीष सहगल से बात की तो उन्होंने बताया कि हाल में ही रोडवेज हेड क्वार्टर द्वारा आदेश आया है कि हरियाणा के सभी डिपो को 1-1 वॉल्वो बस दी जाएगी जिसको लेकर सभी जीएम को तैयारी रखने के निर्देश आए है। कुछ डिपो को रूट ओर मांग के हिसाब से 2 वॉल्वो बसें भी मिल सकती है ऐसे में वोल्वो बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा क्योंकि फिलहाल अंबाला के आसपास के लोगों को वोल्वो बस के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!