Edited By Isha, Updated: 21 Oct, 2020 08:52 AM

बरोदा उप-चुनाव के लिए बरोदा और गोहाना में 3 जिलों की पुलिस व आई.आर.बी. की 2 कम्पनियां तैनात कर दी गई हैं। यह जानकारी उप-चुनाव के लिए पुलिस के बंदोबस्तों का जायजा लेने हेतु गोहाना पहुंचे रोहतक रेंज के ए.डी.जी.पी. संदीप खिरवार ने दी।
गोहाना: बरोदा उप-चुनाव के लिए बरोदा और गोहाना में 3 जिलों की पुलिस व आई.आर.बी. की 2 कम्पनियां तैनात कर दी गई हैं। यह जानकारी उप-चुनाव के लिए पुलिस के बंदोबस्तों का जायजा लेने हेतु गोहाना पहुंचे रोहतक रेंज के ए.डी.जी.पी. संदीप खिरवार ने दी। उनके अनुसार जरूरत पडऩे पर रेंज से और पुलिस मुहैया करवा दी जाएगी तथा पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकडिय़ां भी लगा दी जाएंगी।
खिरवार ए.एस.पी. कार्यालय में सोनीपत के एस.पी. जश्नदीप सिंह रंधावा के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की तैयारियां पूरी हैं, वह पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस बरोदा हलके के मतदाताओं को ऐसा शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध करवाएगी जिसमें वे निश्चिंत होकर बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। ए.डी.जी.पी. ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। उनके अनुसार पुलिस इस बात पर खास ध्यान केन्द्रित करेगी कि शराब की स्मगलिंग, धन बल या बाहु बल से कोई उप-चुनाव को प्रभावित न कर सके। उप-चुनाव को पूरी तरह से फ्री एंड फेयर करवाया जाएगा।