‘एक देश, एक चुनाव’ पर कमेटी का गठन कर देश ने सकारात्मक राजनीति की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है : बंतो कटारिया

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Sep, 2023 09:02 PM

banto kataria praises the descision on one nation one election

गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "एक देश, एक चुनाव" पर कमेटी का गठन कर देश में सकारात्मक राजनीति की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "एक देश, एक चुनाव" पर कमेटी का गठन कर देश में सकारात्मक राजनीति की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी तंत्र पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कम किया जा सकता है। देश में चुनाव पर खर्च हो रहे बेताशा खर्च को भी कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होगी और केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों में निरंतरता आएगी, बार-बार लगने वाली आचार संहिता के दौरान लोक कल्याण के कार्यों में आई रूकावटों को दूर किया जा सकेगा।

बंतो कटारिया ने कहा कि प्रारंभ में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुआ करते थे, परंतु अलग-अलग समय पर विधानसभाओं और लोकसभा के कई बार भंग होने के कारण यह क्रम टूट गया। कई बार इसे दुरुस्त करने के लिए विचार हुआ, परंतु कोई सहमति नहीं बन पाई। 1999 में विधि आयोग की एक रिपोर्ट में देश में एक साथ चुनाव कराने पर जोर दिया गया था।

बंतो कटारिया ने कहा कि देश का चुनाव आयोग पहले ही देश में एक साथ चुनाव कराने की अपनी तैयारियों का खुलासा कर चुका है। उन्होंने बताया कि यदि सभी प्रक्रियाओं की पूरा कर लिया जाता है तो यह एक क्रांतिकारी कदम होगा और प्रधानमंत्री का वोट की राजनीति से ऊपर उठकर देश और समाज के हित में लिया गया एक और कठोर निर्णय होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!