हरियाणा में हुई डायनासोर की एंट्री, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Edited By Isha, Updated: 13 Dec, 2024 12:32 PM

dinosaurs enter haryana crowd gathers to see them

जिले में लगे ट्रेड फेयर में काफी कुछ अलग इस बार देखने को मिल रहा है। ये मेला बच्चों को काफी भा रहा है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में डायनासोर की एट्री हुई है।

फरीदाबाद: जिले में लगे ट्रेड फेयर में काफी कुछ अलग इस बार देखने को मिल रहा है। ये मेला बच्चों को काफी भा रहा है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में डायनासोर की एट्री हुई है।

दरअसल, फरीदाबाद में ट्रेड फेयर 2024 लगा है. ये मेला 20 दिसंबर तक लगा रहेगा। मेले में बच्चे से लेकर बड़े पहुंच रहे हैं। मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। यहां खाने पीने से लेकर गेमिंग जोन, शॉपिंग सेंटर मौजूद है. बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले, फिश टैंक और विशेष तौर पर किंग कोंग एंड डायनासोर पार्क मौजूद है. इस पार्क में रोबोटिक डायनासोर देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

किंग कोंग डायनासोर पार्क में कई रोबोटिक डायनासोर मौजूद है, जो कि देखने में असली डायनासोर की तरह लग रहा है. इस डायनासोर पार्क में अंडे से निकलता हुआ डायनासोर का बच्चा और बड़ा रोबोटिक डायनासोर भी मौजूद है. यहां रोबोटिक डायनासोर असली डायनासोर की तरह मोमेंट कर रहा है। वहीं साउंड सिस्टम से डायनासोर की आवाज भी सुनने को मिल रहा है. बच्चे तो बच्चे बड़े भी इस रोबोटिक डायनासोर को देखकर धोखा खा जाते हैं  इन डायनासोर को देख आपको लगेगा कि ये रोबोटिक नहीं बल्कि रियल हैं.


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!