Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Dec, 2024 06:37 PM
नूतन ब्राह्मण सभा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चरखी दादरी के रामलीला ग्राउंड में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : नूतन ब्राह्मण सभा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चरखी दादरी के रामलीला ग्राउंड में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के लिए चरखी दादरी पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा का पहले चरखी दादरी में एक बड़े रोड शो के माध्यम से स्वागत किया गया जिसमें चरखी दादरी में जगह-जगह पुष्प वर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत किया गया।
रोड शो के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम सभागार का शिलान्यास किया वही इस दौरान बाढ़डा के विधायक उमेद पातुवास एवं भाजपा नेता संदीप जोशी भी मौजूद रहे।
सांसद कार्तिकेय शर्मा के सम्मान में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में भारी जन सैलाब उमड़ा जिन्होंने ब्राह्मण समाज एवं विभिन्न समाजों की मांगों को सरकार के सामने उठाने एवं उन मांगों को पूरा करवाने पर सांसद कार्तिकेय शर्मा का पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से धन्यवाद किया। इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम एक समाज के आराध्य नहीं है बल्कि वह सभी के भगवान है हमें अपने जीवन में भगवान परशुराम की शिक्षा, उनकी सोच, उनकी नीति का अनुसरण करना चाहिए। भगवान परशुराम की शिक्षा और संदेश को बढ़ाने का काम करना चाहिए। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विधानसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवारों को जितने एवं लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अधिक मतदान करने पर लोगों का धन्यवाद किया।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विधायक उमेद पातुवास और सुनील सांगवान की सराहना करते हुए कहा कि इन विधानसभा चुनाव में ऐसे उम्मीदवार जीत करके आए हैं जो लोग दृढ़ निश्चय, अच्छी नियत और सच्चे मन से लोगों के लिए सेवा भावना से काम करने आए हैं, आज केंद्र और प्रदेश में जो सरकार है वह सब का साथ सब का विकास के तहत सभी को साथ लेकर चलने का काम करती है। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज का काम सदैव सभी समाजों को साथ लेकर चलने का रहा है चाहे 1947 की आजादी की लड़ाई की बात करें यह 1857 की क्रांति की बात ब्राह्मण समाज ने उसमें बड़ा योगदान दिया था।
0 प्राचीन काल से ही चाहे वेद पुराण की बात करे, संस्कृति की बात करें, शिक्षा की बात करें या विज्ञान की बात करें ब्राह्मण समाज ने हमेशा दशा और दिशा देने का काम किया है और आज इसकी ज्यादा जरूरत है आज हमारा दायित्व बनता है कि आने वाले समय में इस ज्ञान को बढ़ाने का काम करें अगली पीढ़ी तक हमारे संस्कार और संस्कृति पहुंचाने का काम करें |
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भारत नौजवान देश है जहां 65% आबादी युवाओं की है और युवाओं की चिंता करना हम सभी का दायित्व बनता है क्योंकि यह हमारे देश का भविष्य है और उनके भविष्य के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने बेहतर प्रबंध किए हैं जहां पढ़े लिखे युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के प्रबंध किए हैं तो वहीं कम शिक्षित युवाओं के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा उनके स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पंडित विनोद शर्मा ने हमेशा पिछड़े और कमजोर वर्ग की आवाज उठाने का काम किया है चाहे ईपीबीजी के अधिकार की बात हो जाए तो दोहली की जमीन के मालिकाना हक की मांग हो या कोई भी मांग जो पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के सामने आई हो पंडित विनोद शर्मा ने हमेशा उनके लिए लड़ने और उनकी मांग पूरी कराने का काम किया है सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैंने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के पदचिन्हों पर चलने का फैसला किया है और मैं भी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर काम कर रहा हूं।
इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निमंत्रण दिया कि वह दिल्ली आए और संसद की कार्रवाई देखें कि जब देश में संविधान को अपना 75 वर्ष हुए हैं तो कैसे आज हमारे देश की संसद में देश के विकास के लिए काम होते हैं।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक कर्मठ मुख्यमंत्री हैं जो दिन रात लोगों से मिलने का और उनके लिए बेहतर करने का काम करते हैं सांसद कार्तिक शर्मा ने दोहली दारो की मांग को पूरा करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्रियों का धन्यवाद किया कि यह मांग एक लंबे समय से लंबित मांग थी जिसे प्रदेश की सरकार ने पूरा करने का काम किया और इसका फायदा 28 से ज्यादा वर्गों को होगा ,
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 2022 में करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ से पहले मैंने प्रदेश के सभी जिलों में जाकर लोगों से बात की और उनकी 13 मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखा जिनमें 11 मांगों को पूरा कर दिया गया और बाकी की दो मांगे भी जल्द पूरी हो जाएगी
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के द्वारा किसान आंदोलन पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है उनकी अगर कोई मांग या समस्या है उसको लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार बहुत संवेदनशील है। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां 24 फसलों पर एमएसपी दी जाती है सरकार कटिबंध है कि किसानों के हित में बेहतर से बेहतर कदम उठाए जाएं ताकि किसानों की आए बेहतर हो सके
वहीं कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने के प्रश्न पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं तो वहां कांग्रेस एवं को ठीक बताती है और जहां उनके उम्मीदवार को लोग पसंद नहीं करते तो वहां पर कांग्रेस ईवीएम पर प्रश्न उठाती है। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है और जनता का फैसला सबसे ऊपर होता है जनता ने लोकसभा चुनाव में भी और विधानसभा चुनाव में भी अपना फैसला दिया है।
हरियाणा के इतिहास में अभी पहली बार ऐसा हुआ है की तीसरी बार लगातार भाजपा की सरकार बनी है अगर लोग कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं करना चाहते तो कांग्रेस ईवीएम का दोष बताती है , सीएलपी के मुद्दे पर भी कांग्रेस की अंतरकलह निकल कर सामने आ रही है कांग्रेस अपने संगठन को अपने नेताओं को नहीं संभाल पा रही है सीएलपी पर निर्णय नहीं ले पा रही है और कटाक्ष ईवीएम पर करते हैं कांग्रेस को सबसे पहले अपना घर संभालना चाहिए