हरियाणा की बेटी को मिला खास मौका, अब करेगी देश की रक्षा...तंगी से जूझकर हासिल किया मुकाम

Edited By Isha, Updated: 13 Dec, 2024 03:13 PM

haryana s daughter got a special opportunity

देश की रक्षा करने में बेटियों का अहम योगदान रहा है, जो देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही हैं। भूना के चंदन नगर की रितु को भी अब देश सेवा का मौका मिला है।  रीतु ने कुश्ती, जूडो, कराटे व एथलीट में अपना दमखम

फतेहाबाद: देश की रक्षा करने में बेटियों का अहम योगदान रहा है, जो देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही हैं। भूना के चंदन नगर की रितु को भी अब देश सेवा का मौका मिला है।  रीतु ने कुश्ती, जूडो, कराटे व एथलीट में अपना दमखम दिखाकर कई मेडल जीते। 2017 में राज्य स्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, वहीं मध्य प्रदेश में 2019 में आयोजित कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया।

आर्थिक तंगी से गुजर रही रितु को उस समय झटका लगा, जब उसके पिता अपनी बेटी को उच्च शिक्षा (Higher Education) प्रदान करवाने में असमर्थ हुए। ऐसे में मां संतोष देवी के साथ दूसरों के घरों में काम करके रितु ने भूना के ही हनुमान अखाड़ा से कुश्ती की कोचिंग लेनी शुरू कर दी, क्योंकि देश सेवा का जज्बा रीतु में कूट-कूट कर भरा था।

 27 अक्टूबर को होनहार बेटी ने असम राइफल्स 2024 भर्ती हेतु आवेदन किया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छह दिसंबर को असम के नागालैंड में आयोजित शारीरिक परीक्षा को भी बेहतरीन ढंग से उत्तीर्ण कर लिया। 7 दिसंबर को शारीरिक शिक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें रीतु का चयन हो गया।

 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!