एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से की मुलाकात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Dec, 2024 07:47 PM

advocate vasu ranjan shandilya met punjab governor gulab chand kataria

सुप्रीम कोर्ट व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं बार कौंसिल पंजाब हरियाणा के सदस्य वासु रंजन शांडिल्य ने आज राजभवन चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): सुप्रीम कोर्ट व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं बार कौंसिल पंजाब हरियाणा के सदस्य वासु रंजन शांडिल्य ने आज राजभवन चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की। इस विशेष अवसर पर एडवोकेट शांडिल्य ने महामहिम राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें अपने जनहित के कार्यों के बारे में अवगत कराया। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने इस मुलाकात के दौरान महामहिम राज्यपाल को भगवान हनुमान जी की विशाल प्रतिमा भेंट की, जो शक्ति, समर्पण और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है।

एडवोकेट शांडिल्य ने महामहिम को बताया कि वे गरीब और असहाय लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा न केवल उनके समाजिक दायित्व का हिस्सा है, बल्कि न्याय और संविधान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य द्वारा समाज के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए ऐसे प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

एडवोकेट शांडिल्य ने महामहिम को संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए कहा कि वह अंतिम नागरिक तक के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं । एडवोकेट शांडिल्य ने महामहिम राज्यपाल की सादगी, उनकी कार्यशैली और जनहित के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ हैं और उनकी जमीन से जुड़ी हुई कार्यशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!