Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Nov, 2025 05:12 PM
हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिरयानी की दुकान चलाने वाले युवक को पीटते का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना हिसार के कैंप चौक की है।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिरयानी की दुकान चलाने वाले युवक को पीटते का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना हिसार के कैंप चौक की है।
ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जो शख्स युवक को पीट रहा है, वह खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहा है। उसने बिरयानी की दुकान चलाने वाले युवक को गालियां दी और पिटाई की। साथ में कह रहा था कि मंगलवार के दिन मीट की दुकानें बंद है, तूने क्यों खोली है। युवक के साथ की मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।