Edited By Updated: 17 Jan, 2017 01:38 PM
गुरुग्राम के खांडसा गांव के रहने वाले सतपाल तंवर पर कल देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।
गुरुग्राम (अनिल मनचंदा):गुरुग्राम के खांडसा गांव के रहने वाले सतपाल तंवर पर कल देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। सतपाल तंवर देर रात अपने काम से घर लोट रहे थे सतपाल तंवर पर अज्ञात 8 से 10 लोगों ने हमला कर दिया। सतपाल तंवर की माने तो अज्ञात हमलावरों ने उसको घेर लिया। सतपाल अपनी एक्टिवा छोड़ कर जैसे-तैसे कर अपनी जान बचा कर भागे और पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले हमलावरों ने उसकी एक्टिवा को तोड़ दिया और वहां से मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने पहुंचकर मामलें की तफ्तीश शुरू कर दी और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि हरियाणवी रागनी गायिका सपना चौधरी और का सतपाल का विवाद चल रहा है। खांडसा गांव के सतपाल तंवर नामक व्यक्ति ने लोक गायिका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सपना द्वारा गाई गई रागिनी से एस.सी. एस.टी. वर्ग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके चलते उसने सपना के खिलाफ गुरुग्राम में जाति सूचक रागनी गाने का मामला दर्ज करवाया था। ये विवाद काफी मीडिया में प्रचलित रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सपना ने सतपाल को समझौता करने की धमकी भी दी थी। सतपाल को शक है कि ये मामला सपना चौधरी वाले विवाद से जुड़ा हो सकता है।