खिलाड़ी को मेडल जीतने के बाद भी डोप टेस्ट पास करना होगा, फिर मिलेगा जीत का सर्टिफिकेट

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2025 09:06 PM

athlete will have to pass doping test even after winning medal

हरियाणा आलंपिक संघ अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने कहा कि अब हरियाणा में खिलाड़ी के मेडल जीतने के बाद डोप टेस्ट पास होने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।

 चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा आलंपिक संघ अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने कहा कि अब हरियाणा में खिलाड़ी के मेडल जीतने के बाद डोप टेस्ट पास होने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। ताकि खिलाड़ी नशे से दूर रहें और देश के लिए मेडलों का ढेर लगा सकें। इस बार कामनवैल्थ खेलों में हरियाण की भी हिस्सेदारी बने, इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र लिखेंगे। खिलाड़ियों का हक नहीं मरने देंगे इसके लिए हरियाणा ओलंपिक संघ विशेष योजना बना रहा है। 

हरियाणा आलंपिक संघ अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने बृहस्पतिवार को चरखी दादरी के गांव डोहका हरियाणा में अनिल सांगवान कालूवाला कंस्ट्रेक्शन द्वारा उनके पिता की याद में बनाये आधुनिक खेल स्टेडियम का शुभारंभ किया। करीब 10 एकड़ में खेल स्टेडियम पर करीब 20 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

मीनू बेनीवाल ने अनिल सांगवान कालूवाला व उसकी टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया और कहा कि समाज के लोगों को खेलों के बढ़ावा देने के लिए हरियाणा ओलंपिक संघ प्रमोट करेगा और सम्मान भी देंगे। उन्होंने गांव कालूवाला में नौकायन स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में डीसी डा. मुनीश नागपाल, सांगवान खाप प्रधान व पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान सहित अनेक इंटरनेशनल खिलाड़ी, अवार्डी, आईएएस, आईपीएस पहुंचे और उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला व पुरुष टीमों की कबड्‌डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

मीनू बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 2036 में 36 गोल्ड जीतने के सपने को हरियाणा के खिलाड़ी पूरा करेंगे। इसके लिए जहां खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया जा रहा है वहीं ओलंपिक संघ ने बंदूक कल्चर पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा कि चरखी दादरी जिला में इंटरनेशनल स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और नेशनल स्तर के खेल ओलंपिक संघ दादरी में करवाएगा। खेलों को प्रत्येक यूनिर्वसिटी से जोड़कर नया आयाम स्थापित किया जाएगा।

वहीं कहा कि हरियाणा में 13 साल बाद आधुनिक तकनीक से स्टेट गेम शुरू हुए हैं। दो खिलाड़ियों की मौत के बाद ओलंपिक संघ ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें खेल शुरू करने से पहले उपकरणों का कमेटी निरीक्षण करेगी और खामियां मिली तो नोटिस व कार्रवाई करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को अलग-अलग नाम से बिना मान्यता के फर्जी खेल संगठनों से दूर रहने का आह्वान किया। कहा कि एक साल के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 100 स्टेडियमों को आधुनिक बनाया जाएगा। इस अवसर पर ईडी के पूर्व निदेशक कैरनल सिंह, रविन्द्र पानू सह सचिव हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन,इंटरनेशनल क्रिकेटर प्रवीण कुमार, सीबीएलयू भिवानी की कुलपति दीप्ति धर्माणी, अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान, दीपक हुड्‌डा, अखिल कुमार, कमल प्रधान, आसन सांगवान, आईएएस सुनील फोगाट, स्वाति फोगाट, डीईओ विद्यानंद व मोहित रावलधी इत्यादि उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!