निजी बसों के लिए छात्रों को इन दफ्तरों से बनवाने होंगे अलग से पास, विद्यार्थियों को मानने होंगे ये नियम

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2025 07:05 PM

students will have to get separate passes made from these offices

हरियाणा रोडवेज की तर्ज पर प्रदेश के विद्यार्थियों को निजी बस संचालक भी पास की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन निजी बसों में यात्रा के दौरान रोडवेज वाले पास नहीं बल्कि निजी ऑपरेटरों से अलग से पास बनवाना होगा

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा रोडवेज की तर्ज पर प्रदेश के विद्यार्थियों को निजी बस संचालक भी पास की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन निजी बसों में यात्रा के दौरान रोडवेज वाले पास नहीं बल्कि निजी ऑपरेटरों से अलग से पास बनवाना होगा। इसके लिए निजी बस संचालकों ने अपने दफ्तरों में ही स्टाफ की ड्यूटी लगाकर पास बनाने के आदेश दिए हुए हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असमंजस और ठीक तरह से इस बारे में समझ नहीं होने के कारण आए दिन निजी बसों के चालक परिचालकों से विद्यार्थियों के झगड़े हो रहे थे। इस क्रम में स्टेज कैरिज प्राइवेट बस वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान डा. धन सिंह ने साफ कर दिया है कि निजी बसों के लिए छात्रों को उनके दफ्तरों से अलग से पास बनवाने होंगे कईं छात्र रोडवेज के पास लेकर हमारे चालकों और परिचालकों के साथ में बिना वजह के विवाद करते हैं।

 

यहां पर उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने बढ़ती छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों सुबह के समय और पीक टाइम में अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया था। बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया था कि निजी बसों में भी सरकारी बसों की तर्ज पर छात्र छात्राओं को (विद्यार्थी पास) की सुविधा अनिवार्य है। अर्थात उन्हें टिकट नहीं खरीदना होगा लेकिन यह भी साफ है कि निजी बस संचालकों की बसों में यात्रा करने के लिए विद्यार्थियों को अलग से पास बनवाना होगा। अर्थात उस पास को निजी बस संचालक के आफिस से ही तैयार किया जाता है। पास के लिए छात्रों को अलग से भुगतान करने के स्थिति में ही दिया जाता है। सैनी ने शुक्रवार की देर शाम को हरियाणा सिविल सचिवालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए हैं।स्कूली बच्चों की सुरक्षा, जान माल की सुरक्षा और उनको बस में लटककर यात्रा नहीं करनी पड़े इसके लिए अतिरिक्त बसें स्कूल, कालेज टाइम पर चलाने के लिए कहा गया है। गए हैं।

ओवरस्पीडिंग–ओवरलोडिंग पर बरतें सख्ती बरतने के लिए कहा गया है। छात्रों की सुरक्षा से लेकर सड़क सुधार तक त्वरित कदम उठाने के आदेश जारी किए गए हैं। सीएम ने छात्रों के लिए अतिरिक्त बसें, निजी बसों में भी पास सुविधा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!