Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2025 02:07 PM

दुखद खबर सामने आ रही है। दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूम कर वापिस लौट रहे पानीपत के इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा ऋषिकेश से पानीपत आते समय कैराना में हुआ।
पानीपत (सचिन शर्मा) : दुखद खबर सामने आ रही है। दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूम कर वापिस लौट रहे पानीपत के इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा ऋषिकेश से पानीपत आते समय कैराना में हुआ। हादसे में कार डिवाइडर से टकराई थी। कार में चार दोस्त सवार थे जिसमें 22 वर्षीय अंकित की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि अंकित अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए गया हुआ था। वापस आते समय उत्तर प्रदेश के कैराना के पास कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में अंकित साहित 4 दोस्त सवार थे। इस हादसे में 22 वर्षीय अंकित को गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंकित सॉफ्ट इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र था। कुछ दिन में उसका डिप्लोमा भी आने वाला था।
अंकित अपने परिवार के साथ पानीपत के अर्जुन नगर में रहता था और उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। वही अंकित का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)