Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2025 11:51 AM

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए जरुरी खबर आई है। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर ड्राइव का डाटा वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए जरुरी खबर आई है। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर ड्राइव का डाटा वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग की ओर से 12 जनवरी 2026 को ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए जाएंगे।
हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से लेटर लिखा गया है जिसमें 10 से 12 दिसंबर तक सभी शिक्षक अपनी व्यक्तिगत और सेवा संबंधी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे। इसके बाद 20 दिसंबर को सभी शिक्षकों का डिटेल स्कोर जारी किया जाएगा। 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शिक्षक अपने डेटा में सुधार और आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। 28 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच जिला स्तरीय कमेटी इन दावों और आपत्तियों पर निर्णय लेगी। जिला स्तर पर लिए गए फैसलों का प्रकाशन 4 जनवरी 2026 को किया जाएगा। 5 से 7 जनवरी के बीच शिक्षक अपने डेटा से जुड़ी आपत्तियां प्रदेश स्तरीय कमेटी के समक्ष रख सकेंगे। 8 से 10 जनवरी के बीच प्रदेश स्तरीय कमेटी इन पर अंतिम निर्णय लेगी। इसके बाद 11 से 12 जनवरी के बीच शिक्षकों की फाइनल मेरिट पॉइंट, फाइनल स्कोर और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)