Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Nov, 2025 11:16 PM

साइबर ठगों ने अब डिजिटल अरेस्ट किए जाने के झांसे में बुजुर्गों को लेना शुरू कर दिया है। गुड़गांव के सेक्टर-67 में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बुजुर्ग महिला को दो दिनों तक साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया और महिला को डरा कर उसके बैंक खातों से...
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर ठगों ने अब डिजिटल अरेस्ट किए जाने के झांसे में बुजुर्गों को लेना शुरू कर दिया है। गुड़गांव के सेक्टर-67 में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बुजुर्ग महिला को दो दिनों तक साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया और महिला को डरा कर उसके बैंक खातों से फिक्स डिपोजिट को तुड़वाकर 78 लाख रुपए ट्रांसफर करा दिए। साइबर थाना साउथ पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग महिला तमिता सेठी ने बताया कि वह सेक्टर-67 की एम3एम मर्लिन सोसाइटी में रहती हैं। उनके पति का देहांत हो चुका है। ऐसे में वह अकेली यहां रहती हैं। उन्हें 25 नवंबर को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वयं को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और आधार कार्ड का दुरुपयोग किए जाने की बात कही। कथित पुलिस अधिकारी ने उसे डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही। इस पर महिला डर गई और खुद को बचाने के लिए कथित पुलिसकर्मियों से गुहार लगाने लगी। इसका फायदा उठाकर कथित पुलिसकर्मियों ने महिला से रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। ऐसे में महिला अपने बैंक गई और खाते में कराई गई फिक्स डिपोजिट को समय से पूर्व बंद कर दिया और इसमें से करीब 78 लाख 89 हजार रुपए कथित पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर करा दिए। इसकी जानकारी जब बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी को दी तो उन्होंने बुजुर्ग के साथ साइबर ठगी होने की बात उन्हें बताई जिसके बाद साइबर हेल्प लाइन और गुड़गांव पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया है कि महिला द्वारा ट्रांसफर किए गए यह रुपए आंध्र प्रदेश में ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खातों को फ्रीज कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।