Edited By Manisha rana, Updated: 18 Nov, 2024 03:53 PM
चरखी दादरी का एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है। इसके चलते अब आगामी आदेशों तक GRAP-4 के प्रतिबंध लागू रहेंगे। प्रशासन की ओर से आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर के अलावा निर्माण कार्य बंद रहेंगे।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): सरकार और प्रशासन की ओर से तमाम सख्ती के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। इसके चलते चरखी दादरी का एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है। इसके चलते अब आगामी आदेशों तक GRAP-4 के प्रतिबंध लागू रहेंगे। प्रशासन की ओर से आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर के अलावा निर्माण कार्य बंद रहेंगे।
GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
इन नियमों को लागू करवाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। साथ में GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि जिला में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से एनजीटी के आदेशों को लागू करवाने के लिए व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके बावजूद प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है।
दादरी में पहुंचा 300 AQI
वहीं, दादरी जिला में आज यानी सोमवार को एक्यूआई 300 तक पहुंच गया है। वहीं, प्रशासन ने एक्यूआई के लिए लगाई मापक मशीन पर कपड़ा बांधा गया है जिससे सही एक्यूआई आने का संशय है। एक्यूआई को कम दिखाने के लिए मशीन से लगातार पानी की बौछार की जा रही हैं। इस मामले में अधिकारियों ने भी कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई: SDM
इसको लेकर एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि GRAP- 4 लागू करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं। प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है, जो माइनिंग और क्रशरों पर सहित निर्माण व अन्य प्रतिबंधों पर नजर रखेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)