Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2023 10:48 AM

हरियाणा पुलिस ने काफी समय से नशा मुक्त हरियाणा बनाने के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत पुलिस विभाग के कई सैल नशाखोरों के खिलाफ...
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा पुलिस ने काफी समय से नशा मुक्त हरियाणा बनाने के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत पुलिस विभाग के कई सैल नशाखोरों के खिलाफ अपनी मुहिम चलाए हुए हैं। इसी मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल अंबाला को सूचना मिली थी कि बराडा निवासी हरिराम उर्फ़ टप्पा हीरोइन बेचने का काम करता है जिससे युवाओं में नशा खोरी की आदत पड़ रही है और युवक नशे के आदी हो रहे हैं। वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरगोविंद पुरा कॉलोनी के पास नाकेबंदी की।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज गुरदर्शन सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने वहां स्थित सिंगला प्रॉपर्टी डीलर के पास बने खाली मकानों की तरफ एक युवक को आते हुए देखा, जैसे ही वह युवक उनके पास आया तो टीम ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया ताकि ओर खुलासा हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)