Anil Vij का बयान , जम्मू-कश्मीर में बच्चों के तिलक विवाद पर कही ये बात... विपक्षी नेताओं पर कसा तंज

Edited By Isha, Updated: 28 Nov, 2024 02:13 PM

anil vij said this on the tilak controversy of children in jammu and kashmir

जम्मू कश्मीर में स्कूल में तिलक लगाकर आए बच्चों को टीचर ने प्रताड़ित किया जिसपर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर आदमी को हमारे देश का संविधान अपने धर्म की पालना करने का इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी को रोका नहीं जा सकता ।...

अंबाला(अमन कपूर):  जम्मू कश्मीर में स्कूल में तिलक लगाकर आए बच्चों को टीचर ने प्रताड़ित किया जिसपर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर आदमी को हमारे देश का संविधान अपने धर्म की पालना करने का इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी को रोका नहीं जा सकता । EVM को लेकर अब सभी विपक्षी पार्टियों कांग्रेस के साथ आ गई है जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अब ये बहाने बना रहे है। कोई कहता है मेरी स्याही गिर गई थी कोई कहता है मेरी कलम टूट गई थी इस लिए मैं पेपर नहीं दे सकता। वास्तविकता तो ये है कि जनता ने इनको नकार दिया। 

वहीं अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ियां में जाकर लोगों से यह कहा था कि अगर वे लोग भाजपा को वोट देकर जिताएंगे तो उनकी झोपड़ियां गायब हो जाएगी. जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा की भाजपा ने ऐसा कभी नहीं कहा।  उन्होंने केजरीवाल को झूठ की मशीन गन बताया है ।ये झूठ पर झूठ बोलते रहते है । अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पिछले 2 महीने से दिल्ली में कानून व्यवस्था ठप हो गई है जिसपर पलटवार करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल की ऐसी नकारात्मक सोच हो गई है वे डिप्रेशन में चले गए हैं जिसमें उन्हें हर चीज गलत नजर आती है और हर चीज में वे खोट देखते रहते है।

आप नेता संजय सिंह का कहना है कि भाजपा का मतलब भारतीय झगड़ा पार्टी है. जिसका जवाब देते हुए विज ने कहा कि भाजपा ने कब झगड़ा किया ये अब्रिवेशन से अपने आप बनते रहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा तो परिवार मिलन की पार्टी है। भाजपा अनेकता में एकता की पार्टी है ।उन्होंने कहा कि अलग अलग तो देश को तुम बांट रहे हो कभी तुम कहते हो धर्मो में बनती कभी तुम कहते हो जातियों में बांटो। उन्होंने कहा कि हम तो एक भारत और श्रेष्ठ भारत की बात करते है ! 

 हुड्डा का कहना है कि एक तरफ डेंगू का कहर बढ़ रहा है और दूसरी तरफ सरकार लोगो की जान बचाने में असफल है जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा साहब को डेंगू कहा से काट गया अब तो डेंगू जा रहा है । डेंगू को देखते हुए अस्पताल में पूरे इंतजाम मत किए गए हैं जगह-जगह फॉकिंग करवाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!