Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 May, 2025 04:55 PM

भारत और पाकिस्तान के मध्य गोलाबारी बढ़ने पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द पाकिस्तान की अकल ठिकाने आ जाएगी। इसके अलावा विज ने अम्बाला में ब्लैक आउट के आर्डर होने पर कहा कि सारी तैयारी रखनी चाहिए और जनता के सहयोग के बिना कुछ नहीं...
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : भारत के आप्रेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य गोलाबारी बढ़ने पर हरियाणा ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द पाकिस्तान की अकल ठिकाने आ जाएगी। इसके अलावा विज ने अम्बाला में ब्लैक आउट के आर्डर होने पर कहा कि सारी तैयारी रखनी चाहिए और जनता के सहयोग के बिना कुछ नहीं होता, इसीलिए ब्लैक आउट के आर्डर निकाले गए हैं। पहले की सरकारों द्वारा लिए गए कुछ फैसलों की वजह से देश के आहत होने के संबंध में विज ने कहा कि “लम्हों ने खता करी और सदियों ने सजा पाई”।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का हिंदुस्तान से टकराव करना आसान नहीं है। हिंदुस्तान पाकिस्तान का वह हाल करेगा कि यह कभी सोच भी नहीं पाएगा। इन्होंने पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्टरियां खोल रखी है जिन्हें भेज हर यह हमारे निहत्थे लोगों को मरवाते है।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने लोगों से किया ये आह्वान
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला में ब्लैक आउट के आर्डर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सारी तैयारी रखनी चाहिए और जनता के सहयोग के बिना कुछ नहीं होता। इसीलिए ब्लैक आउट के आर्डर निकाले गए हैं। वह लोगों से आह्वान करते हैं कि लोग खुद भी ध्यान रखें, लाइट बंद होने पर इनवर्टर व जनरेटर को भी बंद रखे और मोमबत्ती व मशाल लेकर कोई काम न करे। इसका मकसद यही होता है कि रात्रि में दुश्मन को यह पता न चले कि रिहायशी क्षेत्र कहां है।
पंजाब का पानी बंद करना देश हित में नहीं है : विज
बीबीएमबी पर पानी को लेकर छिड़े विवाद पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब ने जो किया है वह देश के हित में नहीं है। देश युद्ध में जा रहा है और आमने-सामने फौज खड़ी है। रोज हमले हो रहे हैं और आप अपने पड़ोसी राज्य से झगड़ा डाल रहे हैं जबकि यह सभी के एकजुट होने का समय है।
“लम्हों ने खता करी और सदियों ने सजा पाई” : विज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था वह करके दिखाया और आप्रेशन सिंदूर से बदला लेने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकार्ड है कि जो वह कहते हैं वो करते हैं। प्रधानमंत्री ने कितने कठिन काम करके दिखाए, उन्होंने राम मंदिर बनवाया, तीन तलाक खत्म करवाया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करवाया जोकि उस समय के नेताओं की गलती थी और इसे हमने कितना भुगता। अनिल विज ने इस पर पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि “लम्हों ने खता करी और सदियों ने सजा पाई”, इन्होंने (विपक्ष) ऐसे काम किए जिससे देश आहत होता रहता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)