Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jan, 2026 02:43 PM
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन द्वारा अंबाला के किंगफिशर में आयोजित एक पत्रकार सम्मान समारोह में कहा कि इस संगठन द्वारा पत्रकारों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाने चाहिए।
चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन द्वारा अंबाला के किंगफिशर में आयोजित एक पत्रकार सम्मान समारोह में कहा कि इस संगठन द्वारा पत्रकारों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने इसे पत्रकारिता की गुणवत्ता बढ़ाने और डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने का प्रभावी माध्यम बताया। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाने चाहिए। डिजिटल युग में समाचारों की सत्यता के लिए पत्रकारों का प्रशिक्षण शिविर आवश्यक है।
यह न केवल उनकी क्षमताओं को निखारेगा, बल्कि समाचारों की सत्यता सुनिश्चित कर जनता का विश्वास भी बहाल करेगा। समारोह में नौ व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें पत्रकारों के अलावा मंत्री अनिल विज स्वयं, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, हरियाणा के विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर और अन्य प्रमुख पत्रकार हस्तियां शामिल थीं। यह आयोजन पत्रकारिता के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण को रेखांकित करने वाला था। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने भी मंत्री अनिल विज द्वारा की गई इस पहल की तारीफ करते हुए मंच से तुरंत दो ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने की घोषणा कर दी।
समारोह की भव्य शुरुआत, मंत्री का मुख्य संबोधन
अंबाला में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रदेश भर से सैकड़ों पत्रकार उपस्थित हुए। मंच पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज का स्वागत फूलमालाओं और तालियों से किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, वेल बीइंग एसोसिएशन द्वारा यह पत्रकारों के लिए केवल एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक ऐसा सम्मान है जो उनकी निस्वार्थ समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित संघर्ष का इनाम है। उनके ये शब्द उपस्थित जनसमूह में गूंजे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा समारोह स्थल गूंज उठा।
मंत्री ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर गहन चिंतन किया। डिजिटल युग में सोशल मीडिया के प्रसार से समाचारों की सत्यता एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार जल्दबाजी में फैलाई गई खबरें समाज और राष्ट्र के हित में विपरीत सिद्ध होती हैं। प्रशिक्षण शिविरों से सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकारों को समाचारों की विश्वसनीयता जांचने का ज्ञान मिलेगा। इससे पत्रकारिता में लोगों का विश्वास बढ़ेगा और लेखनी में निखार आएगा।
सम्मान समारोह में पत्रकारों और हस्तियों को किया गया सम्मानित
समारोह का मुख्य आकर्षण अवॉर्ड वितरण रहा। मंत्री अनिल विज ने स्वयं नौ व्यक्तियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हरियाणा के विभिन्न जिलों के प्रमुख पत्रकार शामिल थे, जिन्होंने वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता का परिचय दिया है। सम्मानित पत्रकारों की सूची इस प्रकार है :
सोहन पाल रावत (कुरुक्षेत्र) - स्थानीय मुद्दों पर गहन रिपोर्टिंग के लिए।
विनोद खुराना (लाडवा) - ग्रामीण विकास और किसान समस्याओं पर विशेष योगदान।
एस. के. गिरिधर (कैथल) - सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण पर कार्य।
महेंद्र गोयल (भूना, हिसार) - पर्यावरण और जल संरक्षण जागरूकता।
विजय बाजवा (फतेहाबाद) - शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की खबरों में उत्कृष्टता।
के. एल. सचदेवा (इस्माइलाबाद) - स्थानीय प्रशासनिक भ्रष्टाचार उजागर करने वाले।
मंत्री अनिल विज - ऊर्जा मंत्री के रूप में जनसेवा और पत्रकारिता समर्थन।
नरेश कौशल - पत्रकारिता क्षेत्र में राष्ट्र और समाज निर्माण में अतुलनीय योगदानऔर मीडिया सहयोग।
विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर - मनोरंजन के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रसार।
प्रत्येक सम्मानित व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सोहन पाल रावत ने कहा, "यह सम्मान मेरी मेहनत का फल है। मैं एसोसिएशन का आभारी हूं। इसी तरह विनोद खुराना ने ट्रेनिंग कैंप की पहल का स्वागत किया।
अनिल विज मंत्रियों जैसी हस्तियों से मजबूत होती लोकतांत्रिक व्यवस्था : चंद्रशेखर धरणी
एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, अनिल विज जैसे कर्मठ, निष्पक्ष और ईमानदार मंत्रियों की वजह से ही आज लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हुई है। धरणी ने मंत्री की सलाह पर तत्काल कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहला शिविर हरियाणा में लगाया जाएगा, जबकि दूसरा हिमाचल प्रदेश के वादियों में।
मंत्री जी के अनुरोध पर हरियाणा सरकार के सहयोग से शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविरों की योजना तैयार कर ली जाएगी, धरणी ने स्पष्ट किया। इन शिविरों में डिजिटल पत्रकारिता, फेक न्यूज की पहचान, सोशल मीडिया एथिक्स, रिपोर्टिंग स्किल्स और लीगल पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। धरनी ने बताया कि शिविरों में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ आमंत्रित किए जाएंगे।
डिजिटल युग की चुनौतियां: मंत्री विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अपने संबोधन में डिजिटल युग की चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर हर कोई पत्रकार बन बैठा है। "लेकिन सत्यता की जांच के बिना यह पत्रकारिता नहीं, अफवाहें फैलाना है," उन्होंने चेतावनी दी। उदाहरण स्वरूप, उन्होंने हाल के वर्षों में फेक न्यूज से हुए दंगे और सामाजिक अशांति का जिक्र किया। समाचारों की जल्दबाजी में समाज और राष्ट्र का अहित नहीं होना चाहिए। प्रशिक्षण शिविर से पत्रकारों को क्रेडिबिलिटी जांचने का ज्ञान मिलेगा," विज ने कहा। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे तथ्यों की पुष्टि करें, स्रोतों की विश्वसनीयता जांचें और संतुलित रिपोर्टिंग करें। इससे न केवल पत्रकारिता का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि लोकतंत्र की चौथी स्तंभ मजबूत बनेगी।
प्रशिक्षण शिविर से पत्रकारिता में आएगा निखार
ट्रेनिंग कैंप का महत्वमंत्री ने जोर दिया कि प्रशिक्षण शिविर पत्रकारों की लेखनी में निखार लाएंगे। "राष्ट्र और समाज के हित में पत्रकारों की विश्वसनीयता बढ़ेगी," उन्होंने भविष्यवाणी की। शिविरों में व्यावहारिक सत्र शामिल होंगे, जैसे लाइव रिपोर्टिंग, डेटा जर्नलिज्म, वीडियो एडिटिंग और एआई टूल्स का उपयोग। हरियाणा सरकार के सहयोग से ये शिविर मुफ्त या न्यूनतम शुल्क पर आयोजित होंगे।स्थानीय पत्रकारों ने इस पहल का स्वागत किया। महासचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, "डिजिटल युग में ट्रेनिंग जरूरी है। हम तैयार हैं। पवन चोपड़ा ने कहा, "फेक न्यूज से लड़ने के लिए यह कदम ऐतिहासिक है।
मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन का योगदान
मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो पत्रकारों की भलाई, प्रशिक्षण और सम्मान के लिए कार्यरत है। चंद्रशेखर धरनी के नेतृत्व में यह एसोसिएशन हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में सक्रिय है। अब तक इसने दर्जनों अवॉर्ड वितरित किए हैं और वर्कशॉप आयोजित किए हैं। धरनी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को मानसिक, शारीरिक और व्यावसायिक रूप से मजबूत बनाना है।
अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने प्रशिक्षण शिविरों की घोषणा की
चंद्रशेखर धरनी ने घोषणा की कि पहला ट्रेनिंग कैंप हरियाणा के किसी प्रमुख शहर में मार्च 2026 तक शुरू हो जाएगा। दूसरा हिमाचल में ग्रीष्मकाल में। हरियाणा सरकार से औपचारिक पत्र प्राप्त होने पर तिथियां फाइनल होंगी। मंत्री विज ने कहा, "यह पहल पत्रकारिता को नई दिशा देगी। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। उपस्थितजन ट्रेनिंग कैंप की सफलता की कामना करते प्रस्थान कर गए। यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि पत्रकारिता के भविष्य को मजबूत करने वाली पहल का आरंभ भी।