होली दहन के दौरान हुए हादसे से क्षुभ्ध ग्रामीणों ने नारनौल-जयपुर हाई-वे को किया जाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 08 Mar, 2023 01:54 PM

angry villagers blocked the narnaul jaipur highway

बीती रात होली दहन के समय होली पूजन कर रहे नारनौल के मांदी गांव में हुए हादसे के के बाद प्रशासनिक लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने जयपुर-नारनौल हाईवे जाम कर दिया...

नारनौल (भालेंद्र यादव) : बीती रात होली दहन के समय होली पूजन कर रहे नारनौल के मांदी गांव में हुए हादसे के के बाद प्रशासनिक लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने जयपुर-नारनौल हाईवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और समझाइश का दौर शुरू कर ग्रामीणों को हर संभव सहायता की बात कही।

पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर प्रशासनिक आला अधिकारियों को मौका प्रदान कर ग्रामीणों की बात सुनने की अपील के बाद नारनौल के सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते उनपर सख्त कार्रवाई व परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ सरकारी अनुकंपा के आधार पर परिजन को एक नौकरी की मांग रखी। जिसे मौके पर ही आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।

नारनौल के सिटी मजिस्ट्रेट मंगलसेन ने भी ग्रामीणों द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन को जल्द ही उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाकर मांगों की सिफारिश की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!