रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बहन पर की गई अश्लील टिप्पणियों से क्षुब्ध एक किशोर ने आवेश में आकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में रेवाड़ी से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के 10वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र की बड़ी बहन पर रामपुरा मोड़ निवासी एक युवक रोहित ने अश्लील टिप्पणियां की थी। वह जब 15 जनवरी की शाम को नारनौल रोड स्थित पंप से पेट्रोल लेकर आ रहा था तो रास्ते में रोहित ने उसे रोक लिया और उसकी बहन के बारे में अश्लील टिप्पणियां की थीं। वह इन टिप्पणियों को सहन नहीं कर पाया और उसने अपने ऊपर पेट्रोल छीड़कर आग लगा ली। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर परेड: फरीदाबाद में 2 दर्जन किसान और नेता गिरफ्तार, भीड़ बेकाबू होने पर किया गया...
NEXT STORY