कैथल में आढ़ती ने किसानों से की करोड़ों की ठगी, अब परिवार समेत फरार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Apr, 2025 01:40 PM

agent fraud farmers of rs 12 crore in kaithal news

कैथल से किसानों के लिए दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नई अनाज मंडी के 37-बी दुकान नंबर पर स्थित 'केशव ट्रेडिंग कंपनी' के नाम से आढ़त चला रहे शीशपाल और रिशिपाल नामक दो भाइयों पर करीब 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। दोनों पर आरोप है कि...

ब्यूरोः हरियाणा के कृषि प्रधान जिले कैथल से किसानों के लिए दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नई अनाज मंडी के 37-बी दुकान नंबर पर स्थित 'केशव ट्रेडिंग कंपनी' के नाम से आढ़त चला रहे शीशपाल और रिशिपाल नामक दो भाइयों पर करीब 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 12 गांवों के 50 से अधिक किसानों से गेहूं और अन्य फसलें खरीद कर उनका भुगतान नहीं किया और परिवार सहित फरार हो गए।

40 साल का भरोसा तोड़ा, रातोंरात गायब

सूत्रों के अनुसार, केशव ट्रेडिंग कंपनी पिछले चार दशकों से अनाज मंडी में कारोबार कर रही थी। लंबा समय बीतने के कारण किसानों को इन पर पूर्ण विश्वास था। हर साल की तरह इस बार भी किसानों ने अपनी गेहूं की फसल इन्हें बेची, लेकिन जब भुगतान का समय आया, तो आढ़ती एक दिन पहले ही परिवार सहित घर और दुकान दोनों से लापता हो गया।

90 लाख का लोन और किराए की दुकान

जानकारी के मुताबिक, फरार हुए आढ़ती का कैथल मॉडल टाउन में मकान है, जिस पर लगभग 90 लाख रुपए का लोन भी लिया हुआ है। यही नहीं, मंडी में जहां इनकी आढ़त की दुकान थी, वह भी किराए पर ली गई थी। यानी, आढ़ती आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, लेकिन इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था।

जब किसान पहुंचे दुकान और घर, मिला सन्नाटा

जब भुगतान नहीं मिला तो किसान परेशान होकर आढ़ती की दुकान और फिर उसके घर पहुँचे। दोनों जगह ताले लटके मिले और आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि आढ़ती परिवार सहित एक दिन पहले ही शहर छोड़ चुका है। किसानों ने जब यह सुना तो उनमें अफरातफरी मच गई।

बेटी की शादी, मकान का सपना टूटा

धोखाधड़ी का शिकार हुए किसानों की स्थिति बेहद दयनीय है। किसी ने बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़े थे, किसी ने नया मकान बनाने का सपना देखा था, तो किसी ने बैंक कर्ज चुकाने के लिए फसल बेची थी। यह रकम उनके सालों की मेहनत और पसीने की कमाई थी, जो एक झटके में चली गई।

पुलिस में मामला दर्ज, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित किसान इसकी शिकायत लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, वहीं किसानों ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन इस मामले में तेजी से कार्रवाई करे, आरोपियों की संपत्ति जब्त कर उनके पैसे लौटाए जाएं और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

किसानों का विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

कई किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक धोखाधड़ी नहीं, किसानों की मेहनत, उम्मीद और भरोसे के साथ किया गया क्रूर मजाक है। सरकार और प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान विश्वास और भविष्य दोनों खो बैठेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

14/4

4.2

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 14 for 4 with 15.4 overs left

RR 3.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!