हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की बारी, डबल इंजन की सरकार करवाएगी काम: रणबीर गंगवा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2025 07:43 PM

after haryana and maharashtra now it is delhi s turn double engine

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के नेताओं की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में भी अभी से दिल्ली को लेकर सुगबुगाहट शुरू...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के नेताओं की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में भी अभी से दिल्ली को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। 

वहीं, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। गंगवा का कहना है कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार बनी है। अब दिल्ली की बारी है और दिल्ली में भी निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाता जागरूक है और दिल्ली के माहौल और हालात को देखकर साफ है कि इस बार वहां का मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान कर वहां भी डबल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे, जिससे देश की राजधानी होने के कारण वहां पर उस स्तर का विकास हो सके।

जनता खुद को ठगा महसूस कर रही

गंगवा ने कहा कि ‘आप’ जिस नारे को देकर सत्ता में आई थी, वह उससे भटक गई है। क्रप्शन का नारा देकर कांग्रेस के खिलाफ किए आंदोलन से आप की उपज हुई। अब लोकसभा में वह कांग्रेस के ही साथ चले गए। आज उनके नेताओं पर क्रप्शन के आरोप है। कईं नेता जेल भी जा चुके हैं। इसलिए आज दिल्ली की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

नॉन स्टॉप कार्य कर रही सरकार

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा में प्रदेश की जनता ने विश्वास के साथ पहले से भी ज्यादा पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का कार्य किया है। इसलिए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सरकार भी अपने नारे के अनुसार नॉन स्टॉप कार्य कर रही है। इसी के चलते यदि कोई व्यक्ति रात 12 बजे भी मुख्यमंत्री के पास पहुंचता तो वह उसकी समस्या को सुनकर उसका हल करने की कोशिश करते हैं।

आरोप लगाना विपक्ष के लिए एक फैशन

विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं की ओर से किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार के ऊपर लगाए जाने वाले आरोपों पर गंगवा ने कहा कि विपक्ष के लिए किसी भी बात पर आरोप लगाना एक फैशन बन गया है। फिर चाहे वह कोई अच्छा काम ही क्यों ना हो, लेकिन जनता सब देख रही है और जनता को सब पता है।

क्वालिटी से कोई समझौता नहीं

पीडब्ल्यूडी विभाग को लेकर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि काम अच्छा क्वालिटी का होना चाहिए। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत और परेशानी नहीं होनी चाहिए। धुंध के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए विभाग की ओर से प्रदेश में 27 हजार किलोमीटर पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य किया गया है। इस काम पर 7 करोड़ रुपए का खर्च आया है। साथ ही अधिकारियों को कहा गया है कि किसी भी रोड के निर्माण और मरम्मत में क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कहीं पर घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल हुआ तो वहां तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!