हरियाणा के इस जिले में आने-जाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी, इन रूटों पर रहेगा प्रतिबंध... जानिए वजह

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2024 12:09 PM

advisory issued for those visiting this district of haryana

कुरुक्षेत्र में 5 दिसम्बर गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita mahotsav) में केरल, उत्तराखंड, हरियाणा और गुजरात के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री हरियाणा तथा काफी संख्या में वीआईपी के आगमन

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में 5 दिसम्बर गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में केरल, उत्तराखंड, हरियाणा और गुजरात के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री हरियाणा तथा काफी संख्या में वीआईपी के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि 5 दिसम्बर को ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे।

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन की गाड़ियों को कुछ घंटों के लिए बन्द किया गया है। 5 दिसंबर गुरुवार के दिन केडीबी रोड, 2/3 सेक्टर कट और जीटी रोड से लेकर ब्रह्मसरोवर तक वीवीआईपी आगमन के चलते इन रास्तों को आमजन के लिए बन्द किया गया है।

5 दिसम्बर 2024 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, एनआईटी एरिया, ब्रह्मसरोवर का दक्षिण एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा। इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबन्धित अधिकारीयों को आदेश जारी किए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि 5 दिसम्बर को बिना किसी एमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!