Edited By Isha, Updated: 17 Jul, 2024 05:21 PM

हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके स्वर्गीय ताऊ देवी लाल परिवार से संबंधित आदित्य देवीलाल को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर एवं मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। आदित्य चौटाला स्व. देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं।
चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके स्वर्गीय ताऊ देवी लाल परिवार से संबंधित आदित्य देवीलाल को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर एवं मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। आदित्य चौटाला स्व. देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं।

प्रदेश सरकार में मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन पद को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन के अधिकार राज्य मंत्री के समकक्ष होते हैं। प्रदेश की मंडियों के रख-रखाव, फसल खरीद तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ निर्माण इसी विभाग के माध्यम से करवाया जाता है।
आदित्य चौटाला वर्ष 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे। वर्ष 2019 के चुनाव में उन्हें पार्टी ने डबवाली से प्रत्याशी भी बनाया था। लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार ने आदित्य को हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड का चेयरमैन भी बनाया था।