आम आदमी पार्टी की हरियाणा में नहीं तिहाड़ जेल में बढ़ रही हैं : जेपी दलाल

Edited By Isha, Updated: 27 Jul, 2024 06:29 PM

aam aadmi party s strength is increasing in tihar jail and not in haryana

प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में रैलियों के जारी शैड्यूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप पार्टी की हरियाणा में नहीं बल्कि तिहाड़ जेल में गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने जो जनता से धोखा किया है, उसी का परिणाम है

चरखी दादरी (पुनीत): प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में रैलियों के जारी शैड्यूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप पार्टी की हरियाणा में नहीं बल्कि तिहाड़ जेल में गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने जो जनता से धोखा किया है, उसी का परिणाम है कि आप पार्टी के बड़े नेता जेल की सलाखों में जा रहे हैं। वहीं सुनीता केजरीवाल पर हरियाणा में सहानुभूति लेने असफल प्रयास है। पंजाब ने हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने से मना करने के बाद हरियाण में आप खत्म हो गई है।

मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आप पार्टी सहित विपक्षियों पर सीधे सवाज जवाब दिये। उन्होंने इस दौरान जहां केंद्र सरकार द्वारा हाल में जारी बजट पर पर कहा कि बजट प्रत्येक वर्ग के विकास का बजट है। हरियाणा को बजट से बहुत कुछ मिला है। सरकार की कोशिश है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करके वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाए। फिलहाल 508 पुलों का निर्माण चल रहा है। बजट पर विपक्षियों द्वारा हरियाणा के लिए कोई सौगात नहीं देने पर कहा कि विपक्षियों को चश्मा बदलने की जरूरत है तभी उनको हरियाणा का विकास दिखाई देगा। केंद्र सरकार ने बजट में हरियाणा को करोड़ों की सौगात दी है और धरातल पर विकास हो रहा है। वहीं बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे राजस्थान बार्डर लोहारू तक ग्रीन हाईवे बनाने की सरकार द्वारा योजना पर फोकस किया जा रहा है। ताकि दक्षिण हरियाणा में उद्योग केंद्र स्थापित हों और रोजगार के साथ विकास के आयाम स्थापित हो सकें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!