Edited By Shivam, Updated: 08 Sep, 2019 05:31 PM

हरियाणा प्रदेशी की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल अगले माह खत्म होने जा रहा है। आगमी चुनावों को लेकर विभिन्न दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए....
फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा प्रदेशी की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल अगले माह खत्म होने जा रहा है। आगमी चुनावों को लेकर विभिन्न दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी ने भी आज फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा सीट का उम्मीदवार घोषित कर दिया। 'आप' ने बल्लभगढ़ की सीट का टिकट हरेंद्र भाटी को दिया है, जो गांव कौराली के रहने वाले हैं।
बल्लभगढ़ में आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में हरेंद्र भाटी के नाम का ऐलान किया गया। हरेंद्र भाटी गांव कौराली के रहने वाले हैं। हरेंद्र भाटी पुराने राजनीतिक घराने से संबंध रखते हैं, उनकी स्वर्गवासी दादी शारदा रानी हरियाणा में मंत्री रही थीं। भाटी के नाम के ऐलान के दौरान राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे।
वहीं भाटी ने टिकट मिलने के बाद कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में शिक्षा स्वास्थ्य और बिजली को लेकर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने बताया कि फैसला जनता करेगी।