Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2023 11:03 AM
जिला के गांव मसानी में लग्न समारोह से वापिस अपने गांव फदनी लौट रहे बाइक चालक को पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक नहर के निर्माणाधीन पुलिये में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक अपनी बाइक सहित फरार हो गया
रेवाड़ी: जिला के गांव मसानी में लग्न समारोह से वापिस अपने गांव फदनी लौट रहे बाइक चालक को पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक नहर के निर्माणाधीन पुलिये में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक अपनी बाइक सहित फरार हो गया।
धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव फदनी के वेदप्रकाश ने बताया कि 27 नवम्बर को वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव मसानी में एक लग्र समारोह में शामिल होने के लिए गया था। देर शाम 8 बजे जब वह वापिस अपने गांव लौट रहा था तो उसके गांव फदनी का ही सुरेश दूसरी बाइक पर उससे आगे-आगे चल रहा था। जब वह फदनी रोड स्थित नहर के पास पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक चालक ने सुरेश को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुरेश नहर के निर्माणाधीन पुलिये में गिर गया और बेहोश हो गया।
टक्कर के बाद आरोपी अपनी बाइक सहित फरार हो गया। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से सुरेश को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।