दो पक्षों के झगड़े में चाकू लगने से एक युवक की मौत, कार्यवाही में जुटी पुलिस

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 25 Mar, 2023 08:14 PM

a young man died after being stabbed in a quarrel between two parties

जिले के मायना गांव में दो पक्षों के झगड़े में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले के मायना गांव में दो पक्षों के झगड़े में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि बाइक ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जबकि एक पक्ष ने बताया कि आरोपी उनके घर की तरफ गलत इशारे कर रहे थे, जिसके चलते विवाद बढ़ा।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमकर चाकू चले और दोनों पक्षों के ही युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायलों को पीजीआई में लेकर पहुंची जहां एक युवक की मौत हो गई। एक पक्ष का कहना है कि वह बाइक रिपेयर करवाने के लिए बस स्टैंड पर आए थे तभी दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज कर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि आरोपी उनके घर की तरफ गलत इशारा कर रहे थे और घर में घुसकर उनके साथ चाकू से हमला किया गया है, जिसमें एक महिला भी घायल हो गई।

पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मायना गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बाइक ठीक कराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें मनोज नाम के युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष की महिला ने बताया कि आरोपी उनके घर की तरफ इशारा कर रहे थे, जिसको रोका तो आरोपी उनके घर में घुस आए और घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद वह घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!