ये ट्रक है या बाहुबली, 400 टायर...गुजरात से पिछले साल हुआ था रवाना, अब पहुंचा हरियाणा

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Oct, 2024 09:53 AM

a truck with 400 tyres is no less than wonder

कैथल जिले की सड़कों पर इन दिनों एक ट्रक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस ट्रक को लोग बाहुबली के नाम से पुकार रहे हैं। दरअसल इस विशालकाय ट्रक में 400 टायर लगे हुए है।

कैथल : कैथल जिले की सड़कों पर इन दिनों एक ट्रक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस ट्रक को लोग बाहुबली के नाम से पुकार रहे हैं। दरअसल इस विशालकाय ट्रक में 400 टायर लगे हुए है। इस ट्रक का नाम तो बाहुबली है लेकिन इसकी स्पीड कछुए की तरह है।
 
PunjabKesari

1 साल पहले हरियाणा के लिए निकला था यह ट्रक 

बता दें कि ये ट्रक आज से करीब एक साल पहले गुजरात से हरियाणा के पानीपत के लिए निकला था, लेकिन अभी ये हरियाणा के कैथल जिले तक पहुंचा है। यह अक्टूबर 2023 में कांडला बंदरगाह से बॉयलर का हिस्सा लेकर चला था। इसे पानीपत रिफाइनरी में पहुंचना हैं। 

PunjabKesari

800 टन वजन

ट्रक में लोड बॉयलर समेत इसका वजन 800 टन हैं। समतल रास्ते पर ट्रेन पुलर खींचते हैं, लेकिन अगर कोई पुल या फिर कोई चढ़ाई वाला रास्ता पार करना हो तो इसमें 4-5 पुलर लगाए जाते हैं। लगभग 13 से 14 महीनों में ये विशालकाय ट्रक अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। इस बाहुबली ट्रक के साथ 100-200 लोगों की टीम काम करती है, जिसमें अलग-अलग काम करने वाले कर्मचारी होते हैं। साथ ही पुलर ट्रक होते हैं जिनमें प्राइवेट पार्ट 4-5 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें ड्राइवर और हेल्पर शामिल हैं। वहीं ट्रक के रास्ते में पहले ही 15-20 किलोमीटर की दूरी तक रास्ता साफ़ किया जाता है। इसमें बिजली की तारें अन्य कोई बाधा रेलवे फाटक जैसे अवरोधों को दूर किया जाता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!