Edited By Manisha rana, Updated: 24 Mar, 2023 01:24 PM

पानीपत जिले की नई सब्जी मंडी के पास शटरिंग के सामान से भरी ट्रॉली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ...
पानीपत : पानीपत जिले की नई सब्जी मंडी के पास शटरिंग के सामान से भरी ट्रॉली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शिवपुरी रुदौली गांव निवासी गीता ने चांदनी बाग थाने की पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह कई साल से गीता कॉलोनी में किराए पर रहती हैं। वह अपने पति बृजपाल के साथ मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रही हैं। वह छह बच्चों की मां हैं। उसका पति 18 मार्च को मजदूरी करने विकास नगर स्थित फौजी शटरिंग स्टोर पर गया था। वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामान भरवाकर सब्जी मंडी जा रहा था। उसका पति बृजपाल ट्राॅली के ऊपर सामान पर बैठा था। चालक विक्रम लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था। इसी बीच ट्राॅली पलट गई और बृजपाल ट्राॅली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक विक्रम वहां से फरार हो गया। लोग उसे निजी अस्पताल लेकर गए। वह डॉक्टरों की सलाह पर बृजपाल को लेकर रोहतक पीजीआई गई। वहां से रात में उसे दिल्ली ले गए। 21 मार्च की रात को बृजपाल की मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)