Edited By Vivek Rai, Updated: 25 May, 2022 03:43 PM

जींद से टोहाना की तरफ जा रहे एक ट्रक में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक में भरा सामान जल कर राख हो गया था।
नरवाना(गुलशन): जींद से टोहाना की तरफ जा रहे एक ट्रक में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक में भरा सामान जल कर राख हो गया था।
जानकारी के अनुसार चालक संदीप, ट्रक को दिल्ली से लेकर निकले थे और फतेहाबाद जिले के टोहाना जा रहे थे। ट्रक में कपड़े, जूते, खिलौने जैसी वस्तुएं भरी हुई थी। जींद से टोहाना की तरफ जाते हुए जैसे ही ट्रक खरकबूरा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई। ट्रक में कपड़े और प्लास्टिक का सामान भरा होने के चलते कुछ ही क्षणों में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आर की सूचना दमकल को भी दी गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)