Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2023 09:30 AM

A man crossing the road with his son was hit by a car, died
पानीपत : पानीपत जिले के समालखा कस्बे में मनाना फ्लाई ओवर रोड को पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी कार चालक को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक को काबू किया और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता मनीष ने बताया कि वह गांव भापरा का रहने वाला है। 17 मार्च की दोपहर लगभग 1:15 बजे वह अपने पिता राजकुमार के साथ दिल्ली रोड पर मनाना फ्लाई ओवर के पास रोड पार कर रहा था। इसी दौरान पानीपत की ओर से एक तेज रफ्तार कार चालक आया, जिसने सीधे उसके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह जमीन पर नीचे गिर गए। हादसे में खून से लथ-पथ हालत में राजकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)