MIE Part B में लगी भीषण आग, फैक्ट्री व पीवीसी वेस्ट जला...चपेट में आई 20 झुग्गियां भी हुई राख

Edited By Isha, Updated: 24 Apr, 2025 05:17 PM

a huge fire broke out in mie part b

बहादुरगढ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी के पास अवैध कबाड़ में आग लग गई। आग इतनी भीषण रही कि किसी को कुछ भी बचाने का मौका नही मिला। भीषण आग की चपेट में आई करीबन 20 झुग्गियां भी राख हो गई

बहादुरगढ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी के पास अवैध कबाड़ में आग लग गई। आग इतनी भीषण रही कि किसी को कुछ भी बचाने का मौका नही मिला। भीषण आग की चपेट में आई करीबन 20 झुग्गियां भी राख हो गई। आग अचानक से लगी, लेकिन कैसे लगी इसका खुलासा नही हो पाया है। 


प्लस्टिक वेस्ट और कबाड़ इकठ्टा करने वाले एक कामगार ने बताया कि वो कुछ दूरी पर छांव में बैठे थे कि तभी अचानक से आग भड़क उठी। आग लगने के बाद झुग्गियों में मौजूद लोग बाहर भाग लिए। झुग्गियों में मौजूद सामान तक नही निकाल पाए। आग के कारण  महीनों की मेहनत से इकठ्टा किया प्लास्टिक कबाड़ वेस्ट और झुग्गियां जलकर राख हो गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुची लेकिन बेहद कम संख्या में आई जिसके कारण आग पर समय रहते काबू नही पाया जा सका। 

वंही फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके पर आ गए थे। आग भीषण है जिस पर अभी काबू पाने में वक्त लगेगा।लेकिन आग बुझाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम भी तैनात है।  अभी कुछ दिन पहले बहादुरगढ बाईपास पर भी अवैध कबाड़ या यूं कहें प्लास्टिक वेस्ट में आग लगी थी जिसे पूरी तरह शांत होने में चार दिन लग गए थे। 

प्रशासनिक तौर पर अवैध पीवीसी गोदामों पर कार्यवाही को खानापूर्ति भी होती है लेकिन अवैध प्लस्टिक वेस्ट के बड़े बड़े गोदामों बन चुके ठिकानों पर कोई सख्त कार्यवाही अब तक नही हुई है जिसके कारण आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही की आखिर कब तक बहादुरगढ अवैध प्लास्टिक कबाड़ का गढ़ बना रहेगा और कब तक यूंही अवैध प्लास्टिक वेस्ट में आग लगती रहेगी और प्लास्टिक वेस्ट इकठ्ठा और सेग्रिगेट करने वाले गरीब कामगारों की रोजी रोटी और घरौंदों पर आग का संकट आता रहेगा। 

सवाल प्रशासन से है लेकिन सटीक जवाब और कार्यवाही अभी भी इन वेटिंग है। फिलहाल तेज धूप और गर्मी के कारण इस तरह आग की घटनाओं के बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

119/1

13.0

Rajasthan Royals

Royal Challengers Bengaluru are 119 for 1 with 7.0 overs left

RR 9.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!