Adampur Live Updates: आदमपुर में शाम 5 बजे तक 69.21 फीसदी मतदान

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Nov, 2022 05:41 PM

69 21 percent polling till 5 pm in adampur

पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कुलदीप बिश्नोई ने बेटे भव्य के साथ वोट डाला...

हिसार (संदीप सैनी) : पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। विधायक चुनने के लिए लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम 5 बजे तक 69.21 फीसदी मतदान हो गया है। किसी भी हिंसा की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। युवाओं और महिलाओं के साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई बुजुर्ग व्हीलर चेयर पर बैठकर वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

jaiprakash lashesh out at kuldeep bishnoi calling him anti dalit

वहीं कुलदीप बिश्नोई द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के बाद जयप्रकाश ने की पलटवार करते हुए बिश्नोई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा दलित विरोधी काम किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आदमपुर हलके में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान दलित लोगों के लिए अलग से टेंट लगाया जाता है। जेपी ने कहा कि आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई के नकारेपन का बदला लेगी।

satendra singh casts his vote with family for adampur bypolls

उपचुनाव में जारी वोटिंग के बीच कांग्रेस और इनेलो उम्मीदवार के बाद आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने न्योली खुर्द गांव के बूथ नंबर 146 पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया। इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचकर माथा भी टेका। आदमपुर की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए सतेंद्र सिंह ने सुबह-सुबह हनुमान मंदिर में प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया।




PunjabKesari

आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने भी डाला वोट
वहीं आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने सुबह-सुबह हनुमान मंदिर पहुंचकर माथा टेका। उन्होंने आदमपुर की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए मंदिर में प्रार्थना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। बता दें कि सतेंद्र सिंह सितंबर में ही आप में शामिल हुए थे। वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। 3 दिन बाद यानी 6 नवंबर को मतगणना के बाद उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। 

PunjabKesari

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार सहित वोट डाला दिया है। जिनमें BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, भव्य बिश्नोई की दादी जस्मा देवी, कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई शामिल है। सभी ने अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के कार्यालय में बने बूथ 54 पर वोट डाला। 

PunjabKesari

इनेलो प्रत्याशी कुराड़ाराम नंबरदार ने डाला वोट
आदमपुर के हलके के गांव बालसमंद में इनेलो के प्रत्याशी कुराड़ाराम नंबरदार ने बूथ नंबर 174 गर्ल्स हाई स्कूल में मतदान किया। आपको बता दें कि आज सुबह 7:00 से शाम को 6:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग आना शुरू हो गए है।

PunjabKesari

बीजेपी के भव्य बिश्नोई के सामने कांग्रेस के जयप्रकाश मैदान में हैं। इसी के साथ करीब 2 महीने पहले आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले सतेंद्र सिंह व कांग्रेस से बगावत करने वाले कुरड़ाराम नंबरदार इनेलो की टिकट पर आदमपुर के रण में किस्मत आजमाने उतरे हैं।

हलके में बनाए गए 180 मतदान केंद्र, 30 अति सवेंदनशील

आदमपुर के लिए विधायक चुनने के लिए आज विधानसभा के 1,71,473 मतदाता वोट देंगे। इनमें 91,805 पुरुष और 79,668 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि वोटिंग के लिए कुल 180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 36 बूथ को संवेदनशील और 30 को अति सवेंदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। 

PunjabKesari

आदमपुर में कब-कब हुआ उपचुनाव

बता दें कि आदमपुर के 56 साल के इतिहास में तीन बार उपचुनाव हो चुका है। खास बात यह है कि तीनों ही बार भजनलाल परिवार ने उपचुनाव में जीत हासिल की है। आदमपुर में सबसे पहला उपचुनाव साल 1998 में हुआ, जब तत्कालीन विधायक भजनलाल करनाल से लोकसभा सांसद चुने गए। तब उपचुनाव में भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने जीत हासिल कर आदमपुर की राजनीति में कदम रखा। साल 2008 में भजनलाल को दल बदल कानून के चलते अयोग्य करार दिया गया। तब उन्होंने अपनी नई पार्टी हजकां से उपचुनाव लड़ा और कांग्रेस के रंजीत सिंह को 26,188 वोटों से हराया था। इसी प्रकार आदमपुर में तीसरा उपचुनाव साल 2011 में हुआ। दरअसल 3 जून 2011 को हिसार से लोकसभा सांसद रहते हुए चौधरी भजनलाल की मृत्य हो गई। तब उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से विधायक थे। कुलदीप बश्नोई ने विधायक पद से इस्तीफा देकर हजकां की सीट पर हिसार से लोकसभा उपचुनाव लड़ा और जीत गए। कुलदीप के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर सीट पर उनकी पत्नी रेनुका बिश्नोई ने उपचुनाव में किस्मत आजमाई। तब रेनुका ने कांग्रेस के कुलवीर सिंह को 22,669 वोटों से शिकस्त देकर आदमपुर में भजनलाल परिवार के जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!