Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 May, 2025 02:09 PM

पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी में एक मां-बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव उनके घर से मिले हैं। इस बारे में पड़ोसियों ने आसपास के लोगों व उनके परिजनों को सूचना दी।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी में एक मां-बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव उनके घर से मिले हैं। इस बारे में पड़ोसियों ने आसपास के लोगों व उनके परिजनों को सूचना दी। दोनों मां-बेटी परिवार से अलग अपने मकान में रहते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ साक्ष्यों को जुटाया। इसके बाद शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
परिवार से अलग रहती थी मां-बेटी
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 50 वर्षीय मां गीता और 22 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार से अलग रहते थे। परिवार में गीता का पति और 2 बेटे भी हैं। जानकारी है कि पति और बेटों से रोजाना का झगड़ा होने के चलते मां-बेटी पिछले काफी समय से उनसे अलग हो गई थी। हालांकि मां-बेटी अपने घर में रहती थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य किराए के मकान में रहते हैं।
पति व बेटे पर जहर देकर मारने का आरोप
पुलिस जांच में सामने आया कि गीता की शादी करीब 30 साल पहले रमेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। इसी के चलते दोनों अलग रहने लगे। वहीं, गीता के मायके वालों को शक है कि झगड़े के चलते ही उसके पति रमेश व उसके बेटे ने मिलकर मां-बेटी को जहर देकर मार दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)